
तापमान बढ़ने के साथ श्रीडूंगरगढ़ कृषि मण्डी में जिंसों की बोली के समय में किया बदलाव
समाचार गढ़, 26 मई, श्रीडूंगरगढ़। नौतपा शुरू होने के साथ गर्मी का पारा और बढ़ गया है। ऐसे में कृषि मंडी व्यापार मंडल ने बोली का समय बदल दिया है। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि सोमवार से जिंसों की बोली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी उसके बाद शाम 4 बजे बाद बोली फिर शुरू होगी। इस दौरान सभी व्यापारियों व पलदारों से ठंडे स्थान पर रहने की अपील की गई है। सचिव लालचंद सिद्ध ने बताया कि धान की बोली हरडू टीसी से शुरू होगी और ईसबगोल व मूंगफली दाल, गोलिया वाली बोली रामचंद्र मोहनलाल से शुरू होगी।