
चाय की दुकान पर चाकू व सहित हथियारों से हमला, एक व्यक्ति हुआ घायल, पुलिस ने किया मामला दर्ज
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 15 जून 2025। चाय की दुकान पर एक व्यक्ति पर घाती हमला किया गया। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। परिवादी भागीरथ दुसाद पुत्र रामपाल दुसाद (जाट), उम्र 25 साल, निवासी प्रताप बस्ती, श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
भागीरथ ने पुलिस को बताया कि मुबारक पुत्र इलियास (जाति बिसायाती), निवासी मोमासर बास पहले भी उनके साथ झगड़ा किया करता था। बार बार मना किया, फिर भी उसने धमकी दी थी।
भागीरथ ने आरोप लगाया कि 14 जून की रात लगभग 9 बजे चाय पीने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास स्थित रेडबुल कॉफी रेस्टोरेंट पर गए थे तभी पहले ही घाती लगाकर बैठे मुबारक सहित 10–12 लोगों ने उन्हें घेर दिया। हमलावरों ने चाकू सहित हथियारों से उनके साथ मारपीट की, जिससे उसके सिर पर तीन टांके व पीठ पर 10 टांके लगाने पड़े। हमलावर वारदाता के बाद मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने पर राहगीरों ने भागीरथ दुसाद को अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंपी गई है।