समाचार-गढ़, 7 अगस्त, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के नेशनल हाईवे 11 बीकानेर की तरफ पुलिया के ऊपर टेंपो और बाइक की टक्कर हुई है। इस टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक गंभीर घायल हुआ है। सूचना पर आपणों गांव श्री डूंगरगढ़ सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक उप जिला अस्पताल लेकर आई है। डॉक्टरों ने युवक का प्राथमिक उपचार किया है। युवक का एक पर टूट गया है व सिर में चोट आई है। खबर की सूचना पर हॉस्पिटल के अंदर बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ एकत्र हो गई। युवक को फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया है। युवक पहचान ओमप्रकाश पुत्र मघाराम बाना के रूप में हुई है।












