
समाचार गढ़ 1 मई 2025 । श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका पर पहले से पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों की निविदा निकालकर फर्जी भुगतान उठाने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में बीकानेर जिला कलक्टर को 28 अप्रैल को पत्र सौंपा गया, जिसमें नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई है।
प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका द्वारा 22 अप्रैल 2025 को दो निविदाएं जारी की गईं—एक 16 कार्यों के लिए तथा दूसरी 4 कार्यों के लिए। दोनों निविदाएं एक ही दिन जारी की गईं और इनका कुल अनुमानित मूल्य लगभग 75 लाख रुपये बताया गया है। आरोप लगाया गया है कि जिन कार्यों के लिए ये निविदाएं जारी की गईं हैं, वे सभी निर्माण कार्य पहले ही मौके पर पूरे किए जा चुके हैं।
पत्र में कहा गया है कि 30 अप्रैल को शाम 4 बजे इन निविदाओं को खोला जाना है, जिसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर पहले से पूर्ण कार्यों का भुगतान उठाया जा सकता है। यह पूरा मामला सरकारी धन के गबन और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में अधिशाषी अधिकारी द्वारा कथित रूप से राजनैतिक संरक्षण के चलते लंबे समय से इसी प्रकार की गतिविधियां की जा रही हैं। सारस्वत ने आग्रह किया है कि 22 अप्रैल को जिन कार्यों की निविदाएं जारी की गईं, उनकी तत्काल मौके पर जांच करवाई जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके।
पत्र में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार के भ्रष्टाचार की पुनरावृत्ति रोकी जा सके और सरकारी धन की रक्षा हो सके।