समाचार गढ़, 16 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। कुंतासर गांव में 15 अगस्त की रात को चोरों ने पांच मकानों में धावा बोलकर लाखों की चोरी कर ली। शिवजी के मंदिर निर्माण में चंदे की राशि सहित लाखों की नगदी और गहने चोरों ने लूट लिए। गांववासी ओमप्रकाश पुत्र केशराराम जाट ने पुलिस को बताया कि चोरों ने उनके घर से 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी सोने की गलसरी, 1 जोड़ी सोने के टड्डे, 10 सोने की अंगूठियां और एक सोने की रखड़ी चोरी कर ली। चोरों ने तीन संदूक और दो अलमारियों के ताले तोड़े। चोरों ने अन्य चार मकानों में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन अधिकांश घर बंद होने के कारण वे असफल रहे। इस घटना से पूरे गांव में गुस्से और डर का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करवाने की मांग की है। ग्रामीण अब रात की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…