समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज राउमावि सातलेरा में 74 वां गणतन्त्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। रामप्यारी देवी सरपंच जैसलसर और नौरत मल शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा गाँव के गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के वीर शहीदों, कैप्टन चन्द्र चौधरी, श्री राकेश चोटिया और शहीद हेतराम गोदारा को श्रद्धाजंलि दी गई। कार्यक्रम में बच्चों ने पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।अतिथियों द्वारा बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।ग्राम पंचायत द्वारा बच्चों के लिए प्रसाद लड्डू की व्यवस्था की गई। संचालन श्री नुजल काजी द्वारा किया गया।शाला स्टाफ़ पुष्पा, वन्दना, अनीशा, अनुराधा, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, अमरचन्द और किशन गोपाल प्रजापत का सहयोग रहा।इस अवसर पर बालदास स्वामी,शिवनारायण, श्रीभगवान, पन्नाराम भुवाल, कोडाराम, जगदीश प्रसाद कत्थक, करणी सिंह, खुमाराम मेघवाल,देवकरण, मोतीलाल लुहार,नन्दलाल शर्मा, रेवंतराम खींवराज तरड़ सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री बिग्गाजी वीर शिक्षण संस्थान, सातलेरा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। संस्था प्रधान चुन्नीलाल जाखड़ ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा गांव में तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का जज्बा जगाया गया।





