
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए कहा, बीते दिनों में दुनिया ने भारत का सामर्थ्य भी देखा और उसका संयम भी। प्रधानमंत्री ने देश की तीनों सेनाओं, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सलाम किया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को वे भारत की हर बेटी, बहन और मां को समर्पित करते हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, पहलगाम में जब देशवासी छुट्टियां मना रहे थे, तब उन्हें धर्म पूछकर मारा गया। यह देश को तोड़ने की एक घिनौनी साजिश थी। लेकिन भारत अब चुप नहीं रहता। भारत अब सहन नहीं करता। प्रधानमंत्री के संबोधन में एक ओर जहां देश की सुरक्षा एजेंसियों के पराक्रम की सराहना थी, वहीं दूसरी ओर भावनात्मक जुड़ाव और दृढ़ संकल्प की झलक भी थी।