
समाचार गढ़, 12 मई, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के धोलिया रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक श्रमिक की जान चली गई। मृतक मालचंद प्रजापत (निवासी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़) रोजाना की तरह आज सुबह अपने काम के लिए निकले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालाराम सुबह करीब 07:10 बजे धोलिया गांव में चेजा-भाटा का कार्य करने के लिए घर से निकले थे। करीब 07:50 बजे उनके पुत्र पवन प्रजापत को सूचना मिली कि उनके पिता धोलिया रोड पर श्रीडूंगरगढ़ से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर गंभीर हालत में घायल अवस्था में पड़े हैं। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि बाइक क्षतिग्रस्त थी और उनके पिता सड़क पर पड़े थे। अनुमान है कि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
परिजन उन्हें तत्काल निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
पवन प्रजापत ने इस मामले को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना-पत्र सौंपा है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।