समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय, समण संस्कृति संकाय, लाडनूं व अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सम्बोधी जैन विद्या कार्यशाला की परीक्षा में श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकात्ता प्रवासी खेतूलाल पुगलिया की सुपुत्री अनुपम गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल कर इस परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
सभा उपाध्यक्ष प्रमोद बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतूलाल पुगलिया का परिवार काफी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाला है इसी क्रम में उनकी सुपुत्री ने छापर में गुरुदेव आचार्य महाश्रमण के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में कार्यशाला की और विज्ञ उपाधि प्राप्त कर केवल दो परिवारों का ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सभा अध्यक्ष विजयराज सेठिया , उपाध्यक्ष तुलसीराम चोरडिया , प्रमोद बोथरा मंत्री पवन सेठिया सहित काफी गणमान्य व्यक्तियों व संस्थाओं ने भी अपनी बधाई, शुभकामनाएं उनको प्रेषित की है।



