समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ऊपनी की बेटी पूजा सिद्ध ने वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में बीएससी में टॉप करके गोल्ड मेडल हासिल किया है। वर्धमान महावीर खुला विवि में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा सिद्ध को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। पूजा के पिता हरिकृष्ण सिद्ध ने बताया कि पूजा ने 2020 में बीएससी पूरी की थी और शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रहने वाली पूजा ने 2021 में तृतीय श्रेणी की प्रतियोगी परीक्षा पास की और वर्तमान में रिड़ी में अध्यापक है। पूजा अपनी सफलता में दादा दुलनाथ, पापा हरिकृष्ण,माता सरस्वती और चाचा प्रिंसिपल नंदराम सिद्ध का सहयोग और मार्गदर्शन मानती है।



