
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 20 दिसम्बर 2024। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच आज श्रीडूंगरगढ़ अंचल में सीजन का घना कोहरा देखने को मिला। कोहरे के बीच हाइवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। सर्दी की मार से प्रभावित फसलों के लिए कोहरा संजीवनी बूंटी का काम करेगा। किसानों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से अंकुरित फसलों पर विपरित प्रभाव पड़ रहा था यह कोहरा फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
