समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। रविवार रात्रि को 11 बजे तक शराब ठेके खुले रहते हैं इस पर न्यायालय के एसीजीएम ने रविवार रात्रि को औचक निरीक्षण करते हुए होटल मालजी के नीचे बनी शराब ठेके को चेक किया तो उसका शराब ठेका खुला पाया गया। जिसमें कुछ लोग बैठे थे और उसके बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को जानकारी दी गई, जिस पर एएसआई पूर्णमल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शराब ठेका खुला होने का कारण वहां मौजूद सेल्समैन से पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। मौके पर शराब ठेका के खुलने और बंद होने की समय सारणी भी नहीं लगी हुई थी। जिस पर सेल्समैन को पाबंद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी बीकानेर को पुलिस द्वारा संबंधित लिखित जानकारी दी गई।