समाचार गढ़, बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़। विप्र फाउंडेशन के 13वें स्थापना दिवस व परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर बीकानेर में आयोजित हुआ। इस शिविर में विप्र बंधुओ ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। रक्तदान में अग्रणी श्रीडूंगरगढ़ से भी विप्र बंधु बीकानेर में रक्तदान करने पहुँचे। श्री डूंगरगढ़ से बड़ी संख्या में रक्तदान करने पहुँचे ओर बड़े उत्साह के साथ रक्तदान कर जिले में सकारात्मक संदेश दिया। श्रीडूंगरगढ़ से 40 की संख्या में विप्र बंधु बीकानेर पहुँचे ओर रक्तदान किया। जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, चैयरमेन मानमल शर्मा, विप्र फ़ाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष श्याम सुन्दर पुरोहित, युवा प्रकोष्ठ रजत आसोपा, सन्तोष बोहरा, सुरेन्द्र चुरा, सत्यनारायण तांवणियां, आईदान जोशी, प्रदीप जोशी,अध्यक्ष छन्याती ब्राह्मण महासंघ पवन सारस्वत, श्याम जोशी, भाजयुमो के देहात जिलाध्यक्ष भवानी तांवणियां, गोपाल, सुनील तावनिया, बालकृष्ण महर्षि, पवन इन्दोरिया, बलवीर मोट, ओमप्रकाश गुरावा, श्याम सारस्वा सहित अन्य विप्र बंधु बीकानेर पहुंचकर रक्तदान ओर सहयोग किया।

