
समाचार गढ़ 2 मार्च 2025 बीकानेर। शहर के गंगानगर चौराहे पर एक व्यक्ति से मारपीट कर 2 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर पुलासर निवासी गणेश कुमार ने बीछवाल थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 मार्च की सुबह करीब 5:30 बजे गणेश कुमार जमीन संबंधी कार्य के लिए 2 लाख रुपये लेकर आए थे। तभी गंगानगर चौराहे पर तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उनके पास मौजूद कागजात और पैसों से भरा थैला छीन लिया और उसमें से 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब लुटेरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।