
समाचार गढ़ 2 मार्च 2025 बीकानेर। हाल ही में हुई बारिश के बाद प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सुबह-शाम ठंडक महसूस की जा रही है, जबकि दिन में धूप की तीव्रता भी कम नजर आ रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 24 घंटों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, 4 मार्च से प्रदेश में उत्तरी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। 4 व 5 मार्च को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
हालांकि, 7 मार्च से तापमान में दोबारा बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंडक में कुछ कमी आ सकती है।