
सरकार और प्रशासन अब तक मौन, ग्रामीणों की मांग अनसुनी
समाचार गढ़, 7 मार्च 2025। गाँव में शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का अनवरत धरना 189वें दिन भी जारी रहा। गाँव के युवा, बुजुर्ग और बच्चे लंबे समय से शांतिपूर्ण तरीके से शराबबंदी की मांग को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन अब तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले पाए हैं।
आज धरने में सरपंच रामचंद्र चोटिया, भंवरलाल, वार्ड पंच रामकरण, सांवरमल साहू, कानाराम, मनोज, मदनलाल, किशनलाल, लेखराम, तुलछाराम सांसी, मोटाराम सांसी और किशन चोटिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठेका बंद करने की मांग की, ताकि गाँव में सामाजिक सौहार्द बना रहे और युवा नशे की लत से दूर रहें।
