
समाचार गढ़ 7 मार्च 2025 बीकानेर से जगन्नाथ पुरी तक 75 दिनों की पैदल यात्रा पूरी करने के बाद भक्तों ने आगे 10 दिनों की यात्रा गंगासागर, बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और गुसाईसर होते हुए बीकानेर तक संपन्न की। इस अवसर पर कोठरी हॉस्पिटल के पास केदार जी अग्रवाल परिवार ने सभी श्रद्धालु यात्रियों का हार्दिक स्वागत किया।
इसके बाद जसूसर गेट से पारीक चौक स्थित भैरव कुटिया तक यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न मोहल्लों में स्थानीय नागरिकों द्वारा फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।
पारीक चौक पर बाबूलाल तिवाड़ी, विष्णु पारीक, नारायण पारीक और पुरी टीम के सदस्यों ने जगन्नाथ पुरी पैदल यात्रियों का भव्य स्वागत किया। इस यात्रा का सफल नेतृत्व जगन्नाथ पुरी पैदल यात्री संघ के संचालक धनराज तिवाड़ी ने किया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने भी बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया।
