समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में धोलिया रोड जीव दया गौशाला के पास एक बाड़ में आग लग गई। सूचना पर आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के सेवादार व नगरपालिका से दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार करीब 20 फिट की लंबाई दूरी तक आग पहुँच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह आग वहाँ मौजूद खंभे पर लगे बिजली के तार से सॉर्ट सर्किट होने के कारण लग गई थी। गनीमत रही कि समय पर दमकल भी पहुंच गई और आस पास कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।