
समाचार गढ़ 20 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर ग्राम पंचायत शेरूणा में ग्रामीणों ने जोश-खरोश के साथ उनका स्वागत किया। इस मौके पर गांव के रणवीरसिंह राठौड़ द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा में आस-पास के गांवों से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचने की अपील की। इस पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर पीएम की सभा में भाग लेने का वादा किया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी एवं जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया को साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भरतसिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में राधाकिशन स्वामी, हीरालाल स्वामी, पवन स्वामी, गौरीशंकर स्वामी, भगवानाराम शर्मा, चुन्ननाथ सिद्ध, सोहननाथ सिद्ध, शंकरलाल सारस्वत, मघाराम सारस्वत, मघाराम भादु, पुरबाराम भादु, हेतराम शर्मा, नरपतसिंह, बलवीरसिंह, देबू सिंह, विजय सिंह, रेवन्त सैन सहित शेरूणा व नारसीसर के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।