समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सोमवार शाम को आये तेज अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया । जहां एक तरफ तेज अंधड़ से लोग परेशान हुए तो दूसरी तरफ तूफानी बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत भी पहुंचाई । सोमवार शाम को श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आए तेज अंधड़ के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त नजर आया । तेज अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया जिसके चलते श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ पौधे सहित बिजली के पोल के धराशाई हो गए । तेज आंधी के कारण घरों प्रतिष्ठानों में रेत की परत जमी नजर आई । श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में कई पेड़ पौधे अंधड़ की चपेट में आकर धराशाई हो गए तो दूसरी तरफ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान में बिजली के पोल धराशाई हो गए ।धीरदेसर चोटियान के किसान भगीरथ राम चोटियां ने बताया कि तेज अंधड़ के बवंडर से खेत में लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित देखते देखते धराशाई होकर जमीन पर आ गिरा ।तेज अंधड़ से कई खेतो में बाड़े उड़ गई तो कई खेतो में खुले में रखा घास फूस दूर दूर तक बिखर गया ।
आंधी ने बढ़ाई गृहणियों की परेशानी – सोमवार शाम को आए तेज अंधड़ ने गृहणियों की परेशानी भी बढ़ा दी ।मंगलवार शुबह गृहणियां घरों में साफ सफाई में जुटी नजर आईं ।वहीं प्रतिष्ठानों में दुकानदार सफाई से दो दो हाथ करते नजर आए ।
16 घंटे बाद बहाल हुई सातलेरा गांव की विद्युत आपूर्ति ग्रामीणों ने ली राहत – श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में सोमवार शाम को आए तेज अंधड़ के बाद ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल हो गई ।सातलेरा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि शोमवार शाम को आए तेज अंधड़ के साथ ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जो 16 घंटे बाद मंगलवार सुबह 11:00 बजे बहाल हो सकी ।ग्रामीणों ने पूरी रात अंधेरे में बिताई । इस दौरान ग्रामीण परेशान होते रहे । विद्युत आपूर्ति बहाल होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । जीएसएस के कार्मिक हरिप्रसाद ने बताया कि 33kv उच्च क्षमता लाइन में फाल्ट की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रही जो मंगलवार सुबह सुचारू कर दी गई है।
दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Nov – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 06:10 PM 🔅 नक्षत्र आश्लेषा 05:10 PM 🔅…