समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज रात आठ बजे कई गांवों में एक आवाज हर तरफ सुनाई दे रही थी वह देखो वह देखो ।असल में हुआ यूं कि रात आठ बजे के साथ ही आसमान में एकाएक तारों की एक लाइन पश्चिम से पूर्व की तरफ चल रही थी जैसे मानो कोई ट्रेन चल रही हो जिसको देखकर ग्रामीण अंचल में हर तरफ एक ही आवाज सुनाई दे रही थी वह देखो वह देखो तारे चल रहे हैं। सातलेरा गांव के ग्रामीण आसाराम ने बताया कि चार रोज पूर्व भी आसमान में एक ऐसी तारों की लाइन चलते हुए दिखाई दे रही थी जो पूरब से पश्चिम की तरफ जा रही थी आज पुनः इस लाइन को पश्चिम से पूर्व की तरफ जाते हुए देखा गया । ग्रामीण अंचल में आसमान में चलती है तारों की लाइन कौतूहल का विषय बनी हुई है। ग्रामीण अलग-अलग तरह से कयास लगा रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि सेटेलाइट द्वारा आसमान में उपग्रह छोड़े गए हैं जो एक ही लाइन में लगातार आगे से आगे चल रहे हैं कौतूहल बनी आसमान में चलती तारों की लाइन को ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया ।
हालांकि अभी तक पूरी पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर आसमान में चल रही तारों जेसी लाइन तारों की थी या अन्य कोई उपग्रह थे।
