समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 22 अक्टूबर 2023। नवरात्रा की अष्टमी तिथि पर आज पूरे दिन देवी मंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा एवं अनुष्ठान हुए।समीपवर्ती गांव सातलेरा में करणी माता मंदिर में पूरे दिन मां भवानी की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर सुख समृद्धि की कामना की गई। पूरे दिन मां भवानी के जयकारों से धरती अम्बर गूंजते रहे।शाम को गांव में सुख शांति एवं समृद्धि की कामना को लेकर ज्योत की भभूति तथा कच्चे दूध की पूरे गांव के बाहर कार लगाई गई। महिलाओं ने मां भवानी के छावली गीत गाकर आशीर्वाद लिया।