समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान राज्य बड़ा होने के कारण विकास में पिछड़ता जा रहा है। मरुप्रदेश विकास और उन्नति की चाबी है कई जिलों को मिलाकर अलग प्रदेश बनाने की मांग अब लगातार उठती जा रही है ये कहा मरूप्रदेश निर्माण मोर्चा के सुप्रीमो जयवीर गोदारा ने सातलेरा पहुंचने पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।यात्रा के सातलेरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए।ग्रामीणों ने मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा के सुप्रीमो का माल्यार्पण करते साफा पहनाकर स्वागत किया।
गोदारा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी से दूरी होने के कारण राजस्थान के दुरुस्त क्षेत्र का विकास नही हो पाया है।गोदारा ने कहा कि राजस्थान में अनेक जिले ऐसे है कि जहां मुख्यमंत्री पांच साल में एक बार भी नही पहुंच पाते हैं।तो विकास की बात करना बेमानी ही है।
गोदारा ने बताया कि यह यात्रा सात फरवरी को राजधानी जयपुर पहुंचेगी । ऊंटगाड़ो के काफिले को देखने के लिए सैंकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।









