समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सौ से अधिक गांव लगने वाले 3 लाख से अधिक की आबादी और नेशनल हाईवे 11 जहां से गुजरता है उस श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को लेकर अणुव्रत समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी डॉ दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने इस ज्ञापन में ट्रॉमा सेंटर खुलवाने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक लगाने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि नेशनल हाईवे लगने के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और समय पर इलाज नहीं मिलने पर घायलों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। बीकानेर 70 किलोमीटर दूर है और वहां ले जाने में समय लगता है। वहीं से डूंगरगढ़ chc में पिछले काफी समय से महिला चिकित्सक नहीं है जिसके कारण प्रसूति करवाने आने वाली महिलाओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रसूति करवाने आने वाली महिलाओं को अन्यत्र हॉस्पिटलों में जाना पड़ता है और वहां मोटी रकम चुकानी पड़ती है।