
समाचार गढ़, 30 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। तीन चार दिनों से तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही है। जिसके चलते भूमिपुत्र आशंकित हैं। इसी बीच आज किसानों के लिए मौसम राहत की उम्मीद लेकर आया है। आज बीकानेर जिले में मौसम का अजब निराला रूप देखने को मिला।जहां श्रीडूंगरगढ़ अंचल में तेज धूप देखने को मिली तो वहीं श्री डूंगरगढ़ के सेरूणा गांव से बीकानेर की तरफ सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया हुआ नजर आया। कोहरे के कारण हाइवे पर वाहन चालक हेड लाइट के सहारे चलते हुए दिखाई दिए। कोहरे से ठंड का आभास भी दिखाई दिया। जिले में मौसम के दो रूप को देखते हुए एक बार फिर से सर्दी के लौटने की उम्मीद किसान जता रहे हैं। किसानों ने बताया कि पिछले दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी होने से फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में फसलों को मौसम का साथ मिलना बहुत जरूरी है।अगर मौसम का साथ नहीं मिला तो फसलों को नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता है।गुरुवार को बीकानेर जिले में मौसम के बदले मिजाज को देखते किसानों ने इसे किसानों के लिए राहत का संकेत बताया है।

