
समाचार गढ़, 30 जनवरी, श्रीडूंगरगढ़। नगर में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज बड़ी कार्रवाई शुरू की। नगरपालिका ईओ अविनाश शर्मा के नेतृत्व में हरीश गुर्जर सहित पालिका की टीम पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार पहुंची, जहां सड़क किनारे लगे ठेले, रेहड़ियां और दुकानदारों द्वारा तय सीमा से बाहर किया गया अतिक्रमण हटाया जा रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में सीएलजी बैठक में नवपदस्थ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने अतिक्रमण पर सख्त एक्शन लेने की बात कही थी, जिसके बाद आज पालिका प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की। इस सख्ती से बाजार में सुगम यातायात की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे आमजन को राहत मिलने की संभावना है।