
नाबालिग को अगवा कर ले गया युवक, परिजनों की नींद टूटी तो मच गया हड़कंप
घटना नोखा के बांधनू गांव की, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
समाचार गढ़, 25 मई 2025, नोखा, बीकानेर।
शुक्रवार रात बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक घर में घुसकर परिवार के बीच सो रही नाबालिग को उठा ले गया। यह दिल दहला देने वाली घटना बांधनू गांव की है, जहां 23 मई की आधी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। परिजनों के अनुसार, परिवार घर की बाखल में सो रहा था। इसी दौरान गांव का ही ताजाराम पुत्र मंगलाराम नायक चुपके से घर में घुसा और परिवार के बीच सो रही एक नाबालिग बालिका को उठाकर बाहर ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही जीप लेकर मौके पर आया था और बालिका को उठाकर जीप में डालकर फरार हो गया। जब घर के लोगों की नींद टूटी और बच्ची नज़र नहीं आई तो हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और बालिका की तलाश की गुहार लगाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल संदीप को सौंपी है। पुलिस अब आरोपी युवक और नाबालिग की तलाश में जुट गई है। गांव में घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है।