समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के बाना गांव में एक अज्ञात चोर द्वारा कंप्यूटर सामान की चोरी करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थी तिलोक बाना निवासी बाना ने पुलिस को बताया कि 24जनवरी की रात्रि को उसके घर में कोई नहीं था तब चोर ने उसके कमरे से मॉनिटर, सीपीयू, माउस और हेडफोन चुरा लिया है। हैरानी कि बात रही कि चोर वहाँ रखे कैमरे और मोबाइल को लेकर नहीं गया। प्रार्थी ने पुलिस से सामान दिलवाने की गुहार लगाई है।