
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार दुकानों से व मोटरसाइकिलों की चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है और इन घटनाओं के कारण क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए है। उनको अब इस बात की फिक्र है कि लगातार घट रही चोरी की यह वारदातें कहीं उनकी दुकान या मोटरसाइकिल को तो निशाना नहीं बना लेगी।
शुक्रवार देर रात बाजार स्थित बालिका विद्यालय के पीछे की गली में ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए दुकान में पड़ा सामान पार कर लिया और रफूचक्कर हो गए। दुकानदार राजू पुत्र सांवरमल सुनार ने बताया कि उसकी रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलर्स दुकान है। दुकान मालिक इलियास भाटी सुबह जब अपने घर से बाहर निकला तो दुकान के ताले टूटे हुए थे यह सब देखकर इलियास ने दुकानदार राजू सुनार को फोन कर इसकी सूचना दी। दुकानदार राजू मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पता चला कि चार चोर ताला तोड़कर दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।
दुकानदार राजू ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से 800 ग्राम चांदी, 3 ग्राम सोना, करीब 400 ग्राम नगीने, 5 हजार रुपये नकदी पार कर लिए। पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है।
वहीँ कल शाम व देर रात्रि को 3 मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। लगातार घट रही इन घटनाओं से क्षेत्र के नागरिक भयभीत और परेशान है कि आखिर इन चोरियों पर लगाम क्यों नहीं लग रहा है।