समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में महाशिवरात्रि पर हर वर्ष चार पहर की पूजा हाई स्कूल के पास स्थित भूतेश्वर मंदिर परिसर में होती है। इस बार 1 मार्च को महाशिवरात्रि है और जोड़ो द्वारा इस बार भी चार पहर की पूजा की जाएगी और इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। इस बार महाशिवरात्रि महोत्सव आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ SDGH सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होगा। समिति के मदन सोनी ने बताया कि महादेव की विशाल चार पहर की पूजा विद्वान पंडितों द्वारा की जाएगी, जिसमें जोड़ों द्वारा रात्रि कालीन पूजा होगी की जाएगी। यह पूजा रात्रि 8 बजे से शुरू होगी। संगीतमय मंत्रोचार एवं भजन की प्रस्तुति पंडित कैलाश सारस्वत द्वारा दी जाएगी। इस महोत्सव के आयोजक समाजसेवी व भामाशाह जतनलाल आनंद कुमार पारख है। यह महोत्सव भू. पू. सहायक आचार्य, श्री ऋषि कुल संस्कृत विद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ के राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय के सानिध्य में आयोजित होगा।
समिति के मदन सोनी ने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए समिति के फोन नम्बर 8455818181, या मनोज कुमार डागा-9352570751, कैलाश सारस्वत-9119347151, शिव तावणिया-9929001914, दीनदयाल तावणिया-9674517425, विजयराज सेवग-8949657235 पर सम्पर्क कर सकते है।