समाचार गढ़, 17 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में भाजपा सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल होने के लिए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओ को बड़ी संख्या में बसों एवं सैंकड़ों छोटी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर जोश एवं जुनून के साथ अग्रणी राजस्थान के एक वर्ष उत्कर्ष परिणाम का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ढोल और नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए जयपुर की ओर रवाना किया। इन सभी बसों और छोटी गाड़ियों को विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपनी विधानसभा की सीमा के गांव कितासर बाय पास नेशनल हाइवे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बीकानेर संभागीय आयुक्त,जिला कलेक्टर, जिला एसपी, श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी, पंचायत समिति बीडीओ अधिकारी सहित प्रशासन एवं पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण एवं श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के विभिन्न गांवों एवं श्रीडूंगरगढ़ शहर के कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…