
श्रीडूंगरगढ़ के ग्रामीणों को बड़ी सौगात, राजपुरा-पूनरासर में 132 केवी जीएसएस कार्य शुरू
— समाचार गढ़, 24 मई 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को लंबे इंतजार के बाद बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी राहत मिलने जा रही है। सरकार द्वारा राजपुरा-पूनरासर में प्रस्तावित 132 केवी जीएसएस (गिरिड स्टेशन) का निर्माण कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है, जिससे अब क्षेत्र में बेहतर, स्थिर और निर्बाध बिजली आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के गांवों तक बुनियादी सुविधाएं तेज़ी से पहुंचाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसे आधारभूत ढांचे को सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता है, जिससे आमजन को सीधा और स्थायी लाभ मिल रहा है।
विधायक सारस्वत ने कहा कि इस पावर स्टेशन के शुरू होने से न केवल कृषि और घरेलू जरूरतों को मजबूती मिलेगी, बल्कि बिजली कटौती जैसी समस्याओं में भी सुधार होगा। खासकर शिक्षा, सिंचाई और रोजमर्रा की जीवनशैली में अब निर्भरता और सुविधा दोनों बढ़ेंगी।
कार्यक्रम में भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, महामंत्री जगदीश पारीक, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, हेमनाथ जाखड़, ओंकारनाथ मनीनाथ, हरिभक्त हुड्डा, हरिदास, मुरलीनाथ, माननाथ, रणवीरसिंह, मोहन गुलरिया, लिछूराम गोदारा सहित प्रसारण व वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता भीखाराम मेघवाल, अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक द्वारा किया गया।
यह जीएसएस प्रोजेक्ट न केवल इलाके के तकनीकी बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेगा, बल्कि आने वाले वर्षों में श्रीडूंगरगढ़ को बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
