
समाचार गढ़ 12 फरवरी 2025 श्री डूंगरगढ़ आसाम बंगाल बिहार पूर्वांचल क्षैत्र में काफी लम्बे समय तक अणुव्रत अहिंसा जीवन विज्ञान की अलख जगाकर हमारे श्रीडूंगरगढ़ की लाडली बेटी आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी संगीत श्री जी अपनी सहवृतनि साध्वियों के साथ आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ठुकरियासर पधारे, सहयोगी साध्वी कमल विभा जी ने विद्यार्थियों को अणुव्रत, जीवन विज्ञान के सूत्रों की बहुत सुन्दर व्याख्या सहित समझा कर नशामुक्ति का संकल्प दिलाया कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी जोशी, श्री ओमप्रकाश जी पूनिया श्री नरेंद्र प्रकाश बोयल श्री होशियार सिंह आदि शामिल रहे
तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता डागा ने बताया कि साध्वी श्री संगीत श्री जी व राजलदेसर की ओर से विहार करके पधारने वाली साध्वी डॉ. परम प्रभा जी दोनों 14 फरवरी को श्रीडूंगरगढ़ पधारेंगे व सेवा केन्द्र में एक साल के लिए अपनी सेवाऐं देंगे



