
समाचार गढ़, 12 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता आदरणीय कर्नल लक्ष्मण सिंह जी राठौड़ के देवलोकगमन होने पर जयपुर स्थित उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना व्यक्त की।
विधायक सारस्वत ने कहा कि आदरणीय कर्नल लक्ष्मणसिंह जी का पूरा जीवन भारत माता की सेवा को समर्पित रहा। जांबाज सैनिक के रूप में पाकिस्तान की सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ उनका अपूर्व शौर्य प्रदर्शन एक गौरवशाली मिसाल है।

