
समाचार गढ़ 11 मई 2025 रणथंभौर नेशनल पार्क से एक बार फिर दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पार्क के अनुभवी रेंजर देवेंद्र चौधरी की आज टाइगर के हमले में मौत हो गई। यह घटना जोगी महल यज्ञशाला के पास हुई, जहां ड्यूटी पर मौजूद देवेंद्र पर अचानक बाघ ने हमला बोल दिया। वन विभाग की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए देवेंद्र को टाइगर के कब्जे से छुड़ाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल रेंजर को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। देवेंद्र चौधरी के निधन की खबर से विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी गहरे दुख में हैं। चिंता की बात यह है कि एक महीने के भीतर रणथंभौर में यह दूसरी जानलेवा घटना है। इससे पहले 16 अप्रैल को टाइगर के हमले में 7 वर्षीय एक मासूम बालक की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से पार्क की सुरक्षा व्यवस्थाओं और इंसान-पशु टकराव पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पर दबाव है कि वह टाइगर मूवमेंट पर सख्त निगरानी रखें और मानव जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें।