
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के निकटवर्ती कोस धोरा पर अवस्थित बाबा हनुमान के मंदिर में आज सोमवार को भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है। मंदिर से जुड़े हरि जोशी ने बताया कि कोस धोरा स्थित मंदिर में प्रत्येक पूर्णिमा को विविध धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। इस बार चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व रात्रि सोमवार को भव्य जागरण का आयोजन रखा है जिसमें भजन गायकों द्वारा बाबा हनुमान के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी और इसके साथ ही प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।