
समाचार गढ़, 25 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़।
आज 25 मई को श्रीडूंगरगढ़ का 144वां स्थापना दिवस एक ऐतिहासिक रंग में रंगने जा रहा है। कस्बे के मैन बाजार टेम्पू स्टैंड पर पहली बार नगरपालिका के तत्वावधान में भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां बीते कई दिनों से जोरों पर थीं।

कार्यक्रम की खास झलकियों में लोक कलाकार छोटूसिंह रावणा की संगीतमय प्रस्तुति और दिल्ली से आए कलाकारों का रहस्यमयी ‘अघोरी नृत्य’ शामिल हैं, जो दर्शकों के लिए नया अनुभव होगा। स्थानीय भजन गायक हनुमान कुदाल भी अपनी भक्ति भावनाओं से कार्यक्रम को आध्यात्मिक रंग देंगे।

नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम श्रीडूंगरगढ़ स्थापना दिवस समारोह समिति के सहयोग से आयोजित हो रहा है। इस पहल को विधायक ताराचंद सारस्वत और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा का समर्थन मिला है, जिससे कार्यक्रम को विशेष पहचान मिली है।

आयोजन समिति के सदस्य सुबह से ही सक्रिय हैं और नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटे हैं। हर आयु वर्ग के लिए आकर्षक प्रस्तुतियों की योजना बनाई गई है। समिति और पालिका प्रशासन ने समस्त नगरवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस सांस्कृतिक पर्व का हिस्सा बनें।
