समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह भीखमचंद पुगलिया की ओर से 13 अगस्त को सुबह 11बजे होमियोपैथी एवं आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास किया जाएगा। श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के तत्त्वावधान में धोलिया नोहरा तेरापंथ भवन के सामने किरण देवी भीखमचंद सुशीला पुगलिया श्रीडूंगरगढ़-कोलकाता द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। ज्ञात रहे कि पिछली 25 जून को आचार्य महाश्रमण के समक्ष 1600 वर्गफुट की अपने स्वामित्व की भूमि समाजहित के लिए औषधालय निर्माण के लिए समाज को प्रदान की थी। अब 13 अगस्त को इसी भूमि पर तीन मंजिला औषधालय का निर्माण करवाकर कस्बे को नई सौगात दे रहे हैं।