समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह भीखमचंद पुगलिया की ओर से 13 अगस्त को सुबह 11बजे होमियोपैथी एवं आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास किया जाएगा। श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान के तत्त्वावधान में धोलिया नोहरा तेरापंथ भवन के सामने किरण देवी भीखमचंद सुशीला पुगलिया श्रीडूंगरगढ़-कोलकाता द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। ज्ञात रहे कि पिछली 25 जून को आचार्य महाश्रमण के समक्ष 1600 वर्गफुट की अपने स्वामित्व की भूमि समाजहित के लिए औषधालय निर्माण के लिए समाज को प्रदान की थी। अब 13 अगस्त को इसी भूमि पर तीन मंजिला औषधालय का निर्माण करवाकर कस्बे को नई सौगात दे रहे हैं।
शुक्रवार 20 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 21:18 तकनक्षत्र:अश्विनी, 26:43 तकयोग:ध्रुव, 15:17 तकप्रथम करण:वणिजा, 10:57 तकद्वितिय करण:विष्टि, 21:18 तकवार:शुक्रवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:25सूर्यास्त:18:28चन्द्रोदय:20:03चन्द्रास्त:08:35शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:मेषपक्ष:कृष्ण अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:07:55 − 09:26यमगण्ड:15:27 − 16:58दूर मुहूर्तम्:21:38 − 21:4021:48…