समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शुक्रवार का दिन हादसों का दिन रहा। शुक्रवार को दो हादसों के बाद तीसरा सड़क हादसा सेरूणा व गुसाईसर के बीच हुआ। यहां करीब 10.30 बजे ट्रेक्टर व पिकअप में भयंकर टक्कर हुई जिससे दो जने घायल हो गए। जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपणों गांव सेवा समिति को लखपत भार्गव ने सूचना दी जिस पर समिति ने सेरूणा पुलिस को सूचित किया। 108 सेरूणा बंद होने के चलते राहगीर दूसरे वाहनों में दो घायलों को बीकानेर PBM हॉस्पिटल ले गए।