समाचार-गढ़, 21 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास वार्ड 1 में शनिवार रात ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके बाद कुछ ही देर में ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया। वार्ड के सुभाष जावा ने विद्युत कर्मचारियों को फोन कर लाइट बंद करवाई। जिसके बाद वार्ड 1,2 के लोगों को के मन में यही सवाल था कि इस भीषण गर्मी में अब ट्रांसफार्मर वापस कब लगेगा। ट्रांसफार्मर जलने के बाद मोहल्ले के लोग गर्मी से परेशान होने लगे ऐसे में कॉमरेड प्रत्याशी त्रिलोक नायक ने विधायक गिरधारी लाल महिया को इस समस्या से अवगत करवाया। विधायक महिया ने तुरंत विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर लाइट चालू करने की बात कही। जिस पर अधिकारियों ने तुरंत ट्रांसफार्मर भेजा और लाइट को सुचारू करवाई। मोहल्ले वासियों ने विधायक गिरधारी लाल महिया, कॉमरेड प्रत्याशी त्रिलोक नायक का आभार जताया। वार्ड में ट्रांसफार्मर पहुंचने के दौरान सुशील सांसी, सुभाष जावा, मुस्ताक अली, सरवर हिंदुस्तानी, किशन जावा, समीर जोड़ा, इरफान हिंदुस्तानी, तौसीफ जोड़ा, फतेह मोहम्मद जावेद अली, सोनू, आसीफ, रोहित जावा, अल्ताफ अयान, बेगराज मेघवाल आदि मौजूद रहे।

