समाचार-गढ़, 21 मई 2023. श्रीडूंगरगढ़ की आदर्श विद्या मंदिर में शनिवार को ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन किया गया। यह शिविर 20 मई से 30 मई तक आयोजित होगा। जिसमें संगीत, कंप्यूटर व स्पोकन इंग्लिश आदि गतिविधियों का बालकों को लाभ दिया जाएगा। इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ नगर के सभी विद्यालयों के भैया बहने भाग ले सकते हैं. समय प्रातः 8 से 10:30 तक रहेगा। शिविर के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य शक्तिसिंह यादव ने बताया कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के समय अधिकतर बालक मोबाइल से अपना समय व्यतीत करते हैं ऐसी परिस्थिति में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन बालकों के विकास के लिए अति आवश्यक है। इस प्रकार के शिवरो से बालक अपने समय को अपने जीवन निर्माण में लगा सके और अपनी अभिरुचि के विषय में आगे बढ़ सके।
अभिरूचि कक्षा का शुभारम्भ
स्थानीय मालीदेवी कोड़ामल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मन्दिर, श्रीडूंगरगढ़ में अभिरूचि कक्षा का शुभारम्भ KKC के निदेशक रिछपाल सिंह व स्थानीय प्रबंध समिति अध्यक्ष आशाराम जी पारीक द्वारा किया गया। लिया । समर केम्प 30 मई, 2023 तक चलेगा। जिसमें लगभग 60 भैया/बहिनों ने भाग जिसमें बालक अपनी रूची के अनुसार (i) संगीत शिक्षा (ii) कम्प्यूटर शिक्षा व (iii) अंग्रेजी स्पोकन में भाग लेकर अपना विकास कर सकते है। नगर के किसी भी विद्यालय का बालक जो कक्षा-5 से 12 तक अध्ययन कर रहा हो वो रजिस्ट्रेशन करवाकर भाग ले सकते हैं।





