
समाचार गढ़ 15 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ के गांव सातलेरा में नेशनल हाईवे के पास लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से एक फेज में करंट पूरी तरह बंद हो गया है। इस कारण गांव का नलकूप पूरी तरह से बंद पड़ा है, जिससे ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, लेकिन ट्रांसफार्मर की इस खराबी ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गांव में घरेलू जलापूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो चुकी है। बिजली नहीं होने के कारण मोटरें बंद पड़ी हैं और टंकियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

इससे पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी जुटाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि पानी की समस्या से राहत मिल सके।