
समाचार गढ़ 15 मई 2025 श्रीडूंगरगढ़ के सुरजनसर, आडसर और उदासर चारणान गांवों के किसानों ने आज जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचकर बिजली टावर लगाने वाली सोलर कंपनियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि कंपनियां बिना उचित मुआवजा दिए जबरन टावर लगा रही हैं।

किसानों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार करीब ₹2.97 लाख मुआवजा तय है, लेकिन उन्हें सिर्फ ₹15,000 से ₹35,000 तक ही दिए गए हैं। साथ ही, उन्हें डराने-धमकाने के आरोप भी लगाए गए।
उन्होंने मांग की कि भुगतान डिजिटल माध्यमों से हो और पूरा मुआवजा मिलने तक टावर कार्य रोका जाए। तहसीलदार कुलदीप सिंह मीणा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।