
समाचार गढ़ 10 जून 2025 क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक एवं मार्गदर्शक पूज्य भगवान सिंह जी रोलसाहबसर की पुण्य स्मृति में 11 जून 2025, बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ के सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे आरंभ होगा, जिसमें सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री क्षत्रिय युवक संघ, प्रांत श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) द्वारा किया जा रहा है।