समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जयपुर हाईवे पर लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आज भी एक और हादसे में एक नौजवान युवक को जान गवानी पड़ी तथा दो घायल हो गए।
श्री डूंगरगढ़ के झंवर बस स्टैंड पर दर्दनाक हादसा घटित हुआ जिसमे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार लूणकरणसर के कांकड़वाला निवासी बाबूलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोटे आई है।हादसे में बाइक चकनाचूर हो गई ।हादसे की सूचना मिलते ही श्री डूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया। वहीं मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।