समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में झंवर बस स्टैंड पर कल रात 8 बजे एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसे आपणों गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा उपजिला अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखासर निवासी रामेश्वर लाल पुत्र दुल्हाराम सिहाग अपनी पिकअप से रतनगढ़ की ओर जा रहा था तभी पीछे से आ रहे एक तेज गति के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप डिवाइडर की जाली को चीरते हुए डिवाइडर पर चढ़ गई और पिकअप का फेस बीकानेर की घूम गया। हालांकि पिकअप चालक रामेश्वर को ज्यादा चोट नहीं लगी और बाल बाल बच गया। मौके पर से ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…