
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 16 अक्टूबर। गांव कितासर के पास हाइवे पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में पिता और पुत्र घायल हो गए, जबकि बाइक पर सवार महिला और उसकी गोद में बैठी नन्हीं बच्ची सुरक्षित रहीं। घटना के बाद गरीब सेवा संस्थान के सेवादारों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को संभाला और उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, एक मोटरसाइकिल पर दूध सप्लाई करने वाला व्यक्ति सवार था, जिसे कोई चोट नहीं आई। दूसरी बाइक पर धीरदेसर चोटियान निवासी रामप्रताप पुत्र राजूराम अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव लौट रहा था। दुर्घटना में रामप्रताप गिरकर चोटिल हो गया, जबकि उसके दो वर्षीय बेटे मनीष के सिर में गंभीर चोट आई और उसे टांके लगाए गए हैं। उपजिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर गंगाराम और अन्य स्टाफ ने दोनों घायलों का इलाज किया।