
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मध्य नजर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। थाने के आगे पुलिस के जवान बिना हेलमेट जाने वाले दोपहिया वाहनों और ओवरलोडेड चार पहिया वाहनों को रोककर उनसे समझाइश कर रहे हैं और कुछ दोपहिया और चौपहिया वाहनों के प्रति ज्यादा लापरवाही दिखाई देने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि लोग सिर्फ इन सात दिनों में ही नहीं पूरे 365 दिन जब भी सड़क पर गुजरे तो हेलमेट का प्रयोग जरूर करें ताकि वह सुरक्षित अपने घर वालों की तरफ जा सके। पुलिस का यह सघन अभियान लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए ही चलाया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक आम जन सहयोग दें ताकि किसी के घर का चिराग नहीं मुझे और कोई भी सड़क दुर्घटना से लाल ना हो।

