
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सचिव आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग राज. सरकार के निर्देशानुसार 14 से 21 जनवरी 2024 तक “स्वच्छ तीर्थ अभियान चलाये जाने के आदेश प्रदान किए गए है। जिसके तहत रविवार को नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ में हाई स्कूल के पास स्थित “श्री भूतेश्वर मन्दिर परिसर में पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद व कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की।
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार मंदिर परिसर के अन्दर एवं बाहर चारो तरफ विशेष साफ-सफाई एवं स्वच्छता कर पालिका क्षेत्र के सर्वधर्म के आम नागरिकों को सभी मंदिरों व सभी धार्मिक स्थलों के प्रति साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही पालिका क्षेत्र के सभी मंदिरों और धार्मिक स्थलों की समग्र स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन में सुधार करने एवं अभियान पश्चात भी उक्त व्यवस्था निरन्तर रखने के लिए पालिका के संबंधित सफाई जमादार एवं सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अभियान के प्रभारी के रूप में कनिष्ठ अभियंता भरत गौड़ को, कमल कुमार चांवरिया को सफाई जागरूकता का संदेश देने व पूरे कस्बे के साफ सफाई की जिम्मेदारी मोहल्ले के जमादारों को दी गई है। आड़सर बास बनवारी लाल, मोमासर बास ललिता देवी, बिग्गाबास मौसमी देवी व कालूबास धर्मेन्द्र को जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के फोटो गोविंद सैनी द्वारा स्वच्छता पोर्टल पर अपलोड भी किए जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर पुजारी द्वारा प्रदेश में धार्मिक स्थलों के प्रति “स्वच्छ तीर्थ अभियान” चलाये जाने पर केन्द्र एवं राज्य सरकार का आभार प्रकट किया गया तथा पालिका प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



