समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव के बाद आए रिजल्ट के बाद ग्रामीण जश्न के माहौल में डूबे हैं और खुशियां मना रहे हैं, धीरदेसर चोटियान गांव में सहकारी सेवा समिति के चुनाव में कुल 12 वार्ड थे और इनमें चार जने निर्विरोध चुने गए है। गांव के तोलाराम, मेघराज, सुरजाराम व देवा देवी निर्विरोध चुने गए है तो वहीं अन्य वार्डो में 34-34 वोटों में से तिलोकाराम को 20, गोपीराम पूर्णाराम को 23, गोपीराम डूंगरराम को 21, भागुराम को 19, रामचंद्र को 17, बजरंग को 19, सीता देवी को 21 वोट मिले जो कि विजयी हुए। वहीं कुशलराम को 119 वोट मिले।
